नमस्कार दोस्तों आप सबका हमारे चैनल मे स्वागत है, जैसा कि इस वक्त दक्षिण अफ्रीका भारत का दौरा करने आई है, और टी-20 सीरीज दोनों टीमो के बीच खेली गई, जिसमे वह सीरीज बराबरी पर रही, इस सीरीज मे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ बदलाव किए थे, और 9 बल्लेबाज टीम मे रखे थे, और जिसके चलते सौरव गांगुली ने भारतीय टीम म कप्तान विराट कोहली को एक राय दी है।

Third party image reference
सौरव गांगुली का कहना है, की पिछले दो वर्ष से सीमित ओवरों के खेल मे कुलदीप और चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जिससे भारतीय टीम को जीतने मे बेहद मदद मिली है। लेकिन 2019 के विश्वकप के बाद उन दोनों स्पिनर्स को टीम मे खेलने का मौका नही दिया गया है।
गुरुवार को 'टाइम्स ऑफ इंडिया' मे गांगुली ने अपने कॉलम मे यह लिखा..

Third party image reference
'भारतीय कप्तान विराट कोहली को कलाई स्पिनर्स की वापस लाने की जरूरत है, मुझे उम्मीद है चहल और कुलदीप को केवल दूसरों को मौका देने के लिए आराम दिया गया है, या फिर भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर्स की भी टी-20 क्रिकेट मे जरूरत हो सकती है।
विराट कोहली ने चहल और कुलदीप के न खेलने का बताया कारण:-

Third party image reference
भारतीय टीम विराट कोहली ने चहल ओर कुलदीप के न खेलने भी कारण बताया, उन्होंने बताया वह इस बार वह नंबर 9 तक के बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहते हैं, इस वजह से इनकी जगह क्रुणाल पंड्या, रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सूंदर को खिलाया गया।
सौरव गंगूली ने किया पंत का बचाव:-

Third party image reference
गांगुली ने सीमित ओवरों के क्रिकेट मे फॉर्म मे न चल रहे ऋषभ पंत के बारे मे भी बात की, उन्होंने पंत का बचाव करते हुए कहा, उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू शानदार रहा, पंत का शॉट चयन एक दम सही है, सबको उन पर दबाव बनाने की जगह समझाने की जरूरत है।